बिहार (Bihar) की राजनीति में चाणक्य के तौर पर पहचान रखने वाले.. बिहार-nda गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में गिने जाने वाले.. कई मौकों पर अपने सरप्राइज़िंग-फैसलों से चौंकाकर रख देने वाले.. और इन दिनों अपने ही गठबंधन सहयोगी बीजेपी (BJP) (BJP JDU Alliancs) को लेकर आंखें तरेरने वाले, सुशासन बाबू नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों खूब सियासी चर्चाओं में छाए हुए हैं। वैसे इन सबके अलावा भी इनकी एक पहचान है, दरअसल ये अपने यू-टर्न के लिए भी खूब जाने जाते हैं। ये बिहार की राजनीति (Bihar Politics) के वो माहिर खिलाड़ी और राजनीतिक-पुरोधा हैं, जो साल-2005 से ही बिहार-वासियों के फेवरेट सीएम (CM Nitish Kumar) बने हुए हैं।
#NitishKumar #CMNitishKumar #BiharPolitics
bihar politics, nitish kumar, cm nitish kumar, jdu, Bihar politics, bihar nitish kumar, cm nitish kumar, jdu bjp, bjp jdu, bhartiya janta party, tejasvi yadav, RCP Singh, nitish kumar on rcp singh, bjp, amit shah, jp nadda, lalu prasad yadav, rjd, chirag paswan, bihar government, bihar politics, patna news, नीतीश कुमार, बिहार, तेजस्वी यादव, बीजेपी, जेडीयू, राजद, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़